लखनऊ, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा उपहार दिया है। अक्टूबर माह का वेतन दिवाली से पहले ही मिल जाएगा। इस बारे में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी शासनादेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा और 3 नवम्बर को भाई दूज तथा चित्र गुप्त जयंती के त्योहार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण राज्यपाल ने समस्त राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन एवं उत्तर प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को अक्टूबर 2024 का वेतन एवं पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान 30 अक्टूबर को किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
ज्ञात हो कि जल्द ही राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते की घोषणा भी होगी। केंद्र ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की वृद्धि का एलान कर दिया है। इसी के साथ 1 जुलाई से देय महंगाई भत्ते की दर अब 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। राज्य सरकार जल्द इस संबंध में आदेश जारी कर सकती है।
--आईएएनएस
विकेटी/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.