Advertisment

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है, खड़गे-राहुल ने की गांदरबल आतंकी हमले की निंदा

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है, खड़गे-राहुल ने की गांदरबल आतंकी हमले की निंदा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। कांग्रेस ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हम जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें कई निर्माण मजदूर और एक डॉक्टर मारे गए हैं। लक्षित हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य भारत को जम्मू और कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में बाधा नहीं डालेगा।

उन्होंने आगे कहा, एक राष्ट्र के रूप में, हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं, हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मज़दूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है। सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में निर्माण का क्रम और लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी गांदरबल में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, गांदरबल, जम्मू-कश्मीर में कायराना आतंकी हमले में 5 मजदूरों समेत छह नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है। निर्दोष नागरिकों की हत्या करके आम जनता के बीच हिंसा व दहशत फैलाने जैसे कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध हैं। इसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने गोलियों से एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी। इस आतंकी हमले में 5 मजदूर भी जख्मी हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं गांदरबल में आतंकी हमला की जांच अब एनआई करेगी।

--आईएएनएस

एसके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment