बुलंदशहर, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ब्रह्म एकता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा और भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ब्रह्म समाज के कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों को बताया कि इस पूरे समाज का मार्गदर्शन करने के लिए ब्राह्मण समाज हमेशा काम करता है। ब्राह्मण हमेशा राष्ट्रवादी व्यक्तित्व की प्रकृति का होता है और इसी को लेकर आयोजन हुआ। इस संगठन को बनाने वाले भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय थे।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का ब्राह्मण समाज ने समर्थन किया है। पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा कि आयोजन के दौरान समाज में एकता का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने का संदेश एक समाज के साथ पूरे देश को दिया गया है। ये संदेश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी जाना चाहिए, क्योंकि हमारे यहां के लोग अन्य देशों में भी हैं।
उन्होंने कहा कि संविधान में जो सीख दी गई है, वो चाहे गीता या रामायण द्वारा दी गई है, उसको मानते हुए एकत्रित होकर एक-दूसरे के लिए काम करते रहे।
बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि ये एक निर्मम हत्या थी, यूपी सरकार ने इस पर जरूरी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।
इससे पहले मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए नूपुर शर्मा ने कहा कि झंडा हटाने के लिए किसी की निर्मम हत्या करने की अनुमति हमारा कानून देता है क्या? उन्होंने कहा कि लोगों को देश के बारे और फिर उसके बाद सनातन के बारे में सोचना होगा।
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.