Advertisment

हांगकांग : चौथा क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ ग्रेटर बे एरिया संस्कृति और कला महोत्सव शुरू

हांगकांग : चौथा क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ ग्रेटर बे एरिया संस्कृति और कला महोत्सव शुरू

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बीजिंग, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। चौथा क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ ग्रेटर बे एरिया संस्कृति और कला महोत्सव शनिवार की रात को हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में शुरू हुआ, यह हांगकांग द्वारा इस संस्कृति और कला महोत्सव की पहली मेजबानी है। मौजूदा महोत्सव 19 अक्तूबर से 24 नवंबर तक चलेगा।

इस दौरान, ग्रेटर बे एरिया के 11 शहरों में 260 से अधिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जो कला प्रदर्शन, संग्रहालय प्रदर्शनियां, पुस्तकालय गतिविधियां, फिल्म स्क्रीनिंग आदि को कवर करता है, जिनमें क्वांगतोंग, हांगकांग और मकाओ द्वारा सहयोग वाले कुछ कार्यक्रम शामिल हैं, जो कि ग्रेटर बे एरिया के बहुसांस्कृतिक आकर्षण का प्रदर्शन करते हैं।

शनिवार की रात को आयोजित उद्घाटन समारोह में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ली का चिऊ जॉन ने वीडियो भाषण देते हुए कहा कि हांगकांग मातृभूमि द्वारा समर्थित होने और एक देश दो प्रणालियों के तहत दुनिया से जुड़े होने के अपने अद्वितीय लाभ का फायदा उठाना जारी रखेगा। साथ ही, मुख्य भूमि और विदेशों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने, चीनी संस्कृति को बढ़ावा देने तथा विश्व मंच पर चीनी कहानियां अच्छे से सुनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।

मौजूदा संस्कृति और कला महोत्सव चीनी राष्ट्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र, क्वांगतोंग प्रांतीय जन सरकार और मकाओ विशेष प्रशासमिक क्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment