रांची, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडी अलायंस में शामिल आरजेडी झारखंड विधानसभा चुनाव में 22 सीटों की मांग कर रही थी। लेकिन, जेएमएम और कांग्रेस ने मिलकर 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे से तेजस्वी यादव खफा हैं। वहीं पार्टी नेता संजय पासवान ने दावा किया है कि प्रदेश में सरकार इंडी अलायंस की ही बनेगी।
संजय पासवान ने झारखंड विधानसभा में सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, आरजेडी झारखंड विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत चल रही है। तेजस्वी यादव यहां पर हैं। आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जो भी दिशा-निर्देश होगा उसे माना जाएगा। आरजेडी इस बार विधानसभा चुनाव जीतकर अगली सरकार में किंग मेकर की भूमिका निभाएगी। झारखंड में इंडी एलायंस की सरकार बन रही है।
जेएमएम-कांग्रेस ने आरजेडी व अन्य दलों के लिए 11 सीट छोड़ी है। इस पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, हमारे लिए 11 सीट छोड़ी गई हैं। सीट शेयरिंग को लेकर कौन सा फॉर्मूला सही होगा। इस संबंध में हमारे नेता तेजस्वी यादव यहां पर मौजूद हैं। वह जो फैसला लेंगे पार्टी को मान्य होगा। उन्होंने कहा, हम लोग तो 17 से 22 सीटों की मांग कर रहे थे। लेकिन, अंतिम फैसला तो तेजस्वी यादव ही लेंगे कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है।
बता दें कि 19 अक्टूबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से कहा था कि चुनाव का ऐलान हो चुका है और सभी राजनीतिक दल, गठबंधन दल चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इंडी एलायंस भी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर रहा है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। बाकी 11 सीट हमारे साथ इंडी एलायंस में शामिल अन्य दलों को दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इंडी एलायंस में शामिल आरजेडी इसी बात से नाराज है कि उन्हें कम सीटें दी गई हैं। तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई नेता अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.