Advertisment

राजस्थान : करवा चौथ के लिए बढ़ी परंपरागत करवों की मांग

राजस्थान : करवा चौथ के लिए बढ़ी परंपरागत करवों की मांग

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

जोधपुर, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुहागिनों के सबसे बड़े त्योहार करवा चौथ को लेकर बाजार में खरीदारी का सिलसिला जारी है। इस त्योहार के लिए परंपरागत करवे भी उपलब्ध हैं, जो पूजन सामग्री में बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

दरअसल, पहले के जमाने में महिलाएं घर के लौटे एवं शक्कर के बने करवे से पूजा करती थी। लेकिन अब बाजारों में मिट्टी के करवे की मांग बढ़ने लगी है। ऐसे में परंपरागत व्यवसाय को आगे बढाते हुए मिट्टी के करवों को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए उस पर रंगों के जरिए कलाकृति बनाई जाने लगी है। इससे बाजारों में करवों की मांग बढ़ गई और इनको बनाने वालों की आमदनी भी।

बता दें कि सुहाग की लंबी उम्र की कामनाओं को लेकर मनाया जाने वाला करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाओं ने सजने सवरने की तैयारी शुरू कर दी है। महिलाओं द्वारा आज मेहंदी लगाने का कार्य किया जा रहा है, इसमें शहर के प्रमुख जगहों पर मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।इस त्यौहार में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का कठिन व्रत रखेंगी। दिनभर पर कठोर निर्जला व्रत रखने के बाद वो रात में चांद दिखने के बाद पूजा-अर्चना करके अपना व्रत खोलेंगी। इस त्योहार को लेकर बाजार भी गुलजार है।

बता दें कि त्योहार को ध्यान में रखकर बाजार में विभिन्न प्रकार के छलनी और करवा चौथ किट लाए गए हैं। विशेष पूजा सामग्री और श्रृंगार सामग्री के साथ रेडीमेड गारमेंट्स, साड़‍ियां, ज्वेलरी तक की खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है। सिल्क साड़ियों का डिमांड तेज है, जिससे व्यापारी खुश हैं। इस बार करवा चौथ को लेकर शहर में करोड़ों रुपये के व्यापार का अनुमान लगाया जा रहा है।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment