Advertisment

पटाखों पर बैन के बाद कर रहे थे अवैध रूप से बिक्री, दो भाई समेत तीन गिरफ्तार

पटाखों पर बैन के बाद कर रहे थे अवैध रूप से बिक्री, दो भाई समेत तीन गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नोएडा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखों की अवैध रूप से बिक्री करने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 5 कट्टे अवैध पटाखे बरामद किए हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना सेक्टर-24 नोएडा द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से एसएनजी होटल एल-107, सेक्टर-11 नोएडा के कमरा नं0-103 से त्योहारों के सीजन में प्रतिबंधित पटाखों की अवैध रूप से बिक्री करने वाले तीन शातिर अभियुक्त अभिनय, अमन और केशव चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 5 कट्टे अवैध पटाखे बरामद हुए हैं।

पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया है कि अवैध तरीके से दीपावली के त्यौहार में सस्ते दामों पर अवैध पटाखे खरीदे जाते है और उनको ज्यादा दामों पर बेचकर मुनाफा कमाया जाता है। जो पटाखे इन लोगो से बरामद हुए हैं, यह इन्होंने सस्ते दामो पर खरीदे थे और दीपावली के त्यौहार पर 10 गुना से भी अधिक दामों पर पटाखों को बेचकर ये मुनाफा कमाते हैं। इन्होंने होटल मालिक से उक्त व्यापार करने के लिए एक कमरा अधिक रेट पर लिया था। इस काम में ये लोग कई वर्षों से लगे हैं।

एनसीआर में प्रदूषण के सम्बन्ध में लगातार प्रचलित कार्यवाही एवं प्रतिबंध के उपरान्त भी इस प्रकार के काम ये लोग केवल आर्थिक लाभ के लिये करते है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि अभिनय और अमन दोनों भाई हैं और जिला मैनपुरी के रहने वाले हैं। इनका साथी केशव चौधरी, दरभंगा बिहार का रहने वाला है। इनके पास से 2 डिब्बे स्काई शॉट रॉकेट, 8 डिब्बे मल्टीकलर शॉट, 15 डिब्बे सन फ्लोर पोट, 3 डिब्बे अनुमण्ड रेड स्काई शॉट, 1 डिब्बे स्काई शॉट, 1 डिब्बे फ्लावर पोट अनार, 10 डिब्बे गिन्नी स्पीनर चक्री, 5 डिब्बे चक्री, 8 डिब्बे चिदम्बरम, 1 डिब्बे सुप्रीम 1200, 3 डिब्बे श्रीकृष्ण समी टॉप-5 शॉट पटाखे बरामद हुए हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment