बांका, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के बांका के फूलीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास तेज रफ्तर ट्रक ने कांवरियों की झुंड में जा घुसा।
इस घटना में पांच कांवरिया की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 20 से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं।
जख्मी श्रद्धालुओं को आनन-फानन में अस्तपताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सभी कांवरिया सुल्तानगंज से जल भरकर गौरनाथ महादेव मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।
घटना को अंजाम देने के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.