Advertisment

बहराइच हिंसा : रामगोपाल के पिता ने कहा, हम मामले में अब तक हुई कार्रवाई से संतुष्ट

बहराइच हिंसा : रामगोपाल के पिता ने कहा, हम मामले में अब तक हुई कार्रवाई से संतुष्ट

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बहराइच, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। 13 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा की जद में आकर जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ मिश्रा ने अब तक इस मामले में हुई कार्रवाई पर संतुष्टि तो जाहिर की है, लेकिन अभी उनके कलेजे को ठंडक नहीं पहुंची है।

उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है, सरकार ने हमें मुआवजा दिया, वो भी ठीक है, सरकारी नौकरी देने की बात कह डाली, वो भी ठीक है, घर बनवाने का ऐलान किया है, आयुष्मान कार्ड बना दिया। ये सब तो ठीक है, लेकिन, मैं एक बात यह कहना चाहूंगा कि मेरे बेटे को मौत के घाट उतारने वालों की भी वैसी ही दुर्गति होनी चाहिए, जैसे की मेरे बेटे की हुई थी।

रामगोपाल मिश्रा के पिता के बयान पर गौर करना इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे पहले मृतक की पत्नी का भी वीडियो सामने आया था। जिसमें वो यह कहती हुई नजर आ रही थी कि हम न्याय की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अफसोस हमें न्याय नहीं मिल रहा है और रही बात पुलिस-प्रशासन की तो वो सिर्फ और सिर्फ दिखावा कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ तो लिया है। लेकिन, वो लोग मारे नहीं गए हैं।

मृतक की पत्नी ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। हमें न्याय नहीं दिला रहे हैं और न ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

मृतक के पिता का बयान उसकी पत्नी द्वारा दिए गए बयानों के ठीक विपरीत है। एक तरफ जहां पिता का दावा है कि हम पुलिस और सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं, तो वहीं पत्नी लगातार पुलिस पर सवाल उठा रही है।

--आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment