Advertisment

दिल्ली के शाहदरा में एक घर में लगी आग, दो की मौत

दिल्ली के शाहदरा में एक घर में लगी आग, दो की मौत

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के भोलानाथ नगर स्थित एक मकान में शुक्रवार को आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, भोलानाथ नगर में गली नंबर 11 के मकान नंबर 197 सी में शुक्रवार तड़के आग लगने की घटना हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मकान में आग एसी के जरिए लगी थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

पड़ोसियों ने बताया कि आग सुबह 5:05 बजे के आसपास लगी थी। स्थानीय निवासियों ने आग की लपटों और धुएं को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया, क्योंकि सड़कों पर काफी गाड़ियां खड़ी होने से जिसके चलते रास्ता बाधित था।

मकान में फंसे दो लोगों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतकों की पहचान शिल्पी गुप्ता (40) और उनके बेटे प्रणव (16) के रूप में हुई। हादसे में घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस और फायर विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं।

--आईएएनएस

पीएसके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment