अजमेर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। अजमेर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से रोजाना 100 से अधिक लोग दवा खरीद रहे हैं। बाहर से मिलने वाली दवाओं की तुलना में यहां पर उन्हें 60 से 70 फीसद की छूट पर दवाएं मिल रही हैं। जन औषधि केंद्र से दवा खरीद रहे कुछ लोगों ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के फार्मासिस्ट नरेंद्र कुमार वर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि उनके स्टोर में करीब 700 से 800 प्रकार की दवाइयां है। यहां रोजाना लगभग 150 मरीज दवाएं खरीदने के लिए आते है। इनमें अधिकतर शुगर के मरीज होते हैं।
शुगर की दवाएं बाहर काफी महंगी है। जो दवाएं उन्हें बाहर चार से पांच हजार रुपये में मिलती है, वह यहां 1 हजार से लेकर 1500 रुपये तक में मिल जाती है। इसके अलावा जो दवाइयां बाहर में 500 रुपये में मिल रही हैं,वे यहां पर 100 रुपये में मिल जाती हैं।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाइयों में मरीजों को कम से कम 60 फीसद का फायदा होता है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यहां पर कई तरह के नए प्रोडक्ट भी आने वाले हैं। इससे लोगों को सस्ते दामों में दवाइयां मिल सकेंगी।
प्रधानमंत्री औषधि केंद्र से दवा खरीद रही निधि गहलोत ने बताया कि वह यहां पर शुगर की दवा खरीद रही हैं। वह हर महीने यहां दवा खरीदने के लिए आती हैं। यहां पर दवाएं काफी सस्ती मिल जाती है। बाहर जो दवा चार हजार रुपये में मिलती है, वह यहां सस्ते दामों में मिल जाती है। मरीज को करीब 70 फीसद की बचत हो जाती है।
दुर्गा ने बताया कि बाहर से दवाएं खरीदने में काफी पैसा लगता था। लेकिन, जन औषधि केंद्र से दवा लेने में पैसे की बचत हो जाती है। यहां आधे से आधे दाम पर दवाएं मिल रही हैं। बाहर काफी महंगी दवाएं मिलती हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.