रांची, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसके बाद से सियासी बयानबाजी तेज है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसको लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की।
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आईएएनएस से बात करते हुए चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं, जब पांच, छह चरणों का लंबा चुनाव होता था तो वो नीरस हो जाता था और लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर असर डालता था, आचार संहिता के चलते विकास बाधित होता था।
झारखंड सरकार पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने 2,000 रुपए चूल्हा खर्च और 6,000 रुपए हर गरीब को देने की बात कही। मुख्यमंत्री को चार साल 10 महीने तक याद नहीं आई, लेकिन अंतिम समय में अपनी हार को देखते हुए वो मंईयां सम्मान राशि देने लगे।
भाजपा नेता ने आगे बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीटों और प्रत्याशियों के मंथन का दौर लगभग समाप्त हो गया है। पार्टी किसी भी समय उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.