बीजिंग, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) के विश्व कप फाइनल के उद्घाटन समारोह में, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने चीनी एथलीट ल्यू युख्वान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट घोषित किया।
पेरिस ओलंपिक में, ल्यू युख्वान ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री- पोजिशन में स्वर्ण पदक जीता, और मई में बाकू में, उन्होंने तीन दिनों में दो बार दो स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.