लखनऊ, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र और झारखंड के अलावा देश के 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसमें उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
धर्मवीर प्रजापति ने आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि निश्चित रूप से महाराष्ट्र और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी और उत्तर प्रदेश का परिणाम भी हमारे पक्ष में रहेगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता को भ्रमित किया गया था, लेकिन अब जनता सबको पहचान चुकी है और विपक्ष की बातों में नहीं आने वाली है। उपचुनाव में यूपी की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी, जिसका परिणाम हमारे पक्ष में आएगा।
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हरियाणा के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव हुआ। वहां पर भी ईवीएम से मत डाले गए, लेकिन हम लोग हार गए। ऐसे में जहां हमें जीत मिलती है, वहां पर ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जाते हैं और जहां हार जाते हैं, वहां कोई प्रश्नचिन्ह नहीं उठता। ये बिल्कुल ठीक नहीं है और चुनाव आयोग ने भी सही कहा है।
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उनके गठबंधन में मतभेद सामने आया था। ऐसे में उनकी क्या स्थिति रहती है, ये वो तय करें। लेकिन, संगठन और कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पूरी कोशिश रहेगी कि चुनाव हमारे पक्ष में रहे।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.