नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरदीप सिंह निज्जर के मामले में भारत और कनाडा द्वारा एक दूसरे के छह राजनयिक निष्कासित करने के मामले में कांग्रेस नेता उदित राज ने भारत सरकार का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भारत और कनाडा के बीच संबंध फिर से बिगड़ गए हैं, और भारत ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया है। कनाडा की सरकार ने आरोप लगाया है कि भारत के राजनयिक वहां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस पर भारत ने उचित कार्रवाई की है, और हम इस कदम का समर्थन करते हैं। लेकिन एक बात ध्यान देने योग्य है कि इस सरकार के आने के बाद से हमारी अंतरराष्ट्रीय नीति कमजोर हुई है। मोदी जी विदेश जाते हैं, लेकिन उनका ध्यान केवल भाषण देने पर होता है, जिससे हमारी विदेश नीति की परिपक्वता में कमी आई है। कनाडा ने जो आरोप लगाए हैं, वे इस कमी का नतीजा हैं। इसके साथ ही, मामला पन्नू का भी उठ रहा है, जो यह दर्शाता है कि हमारी अंतरराष्ट्रीय छवि गिर रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी ने सुझाव दिया है कि विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिए। कनाडा में हुई घटना कोई साधारण घटना नहीं है। आने वाले सत्र में इस मुद्दे को पटल पर रखना चाहिए और जानना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है। हमारे संबंध बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल और पाकिस्तान से पहले से ही खराब हैं।”
इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा एलएमवी पर टोल हटाने के फैसले पर कहा, “यह चुनावी पैंतरा है, जो चुनावों के समय किया जा रहा है। चुनाव खत्म होने के बाद यह सब फिर से शुरू हो जाएगा, जो कि स्पष्ट रूप से लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश है। यह तो सरासर मूर्ख बनाने वाली बात है। इसका कोई मतलब नहीं है। लोग सब जानते हैं।”
साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए विवाद पर कहा, “उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं, और पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद यह कोशिश की जा रही है कि उपचुनावों पर असर डाला जाए। यह स्पष्ट है कि हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को लेकर उपचुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह संयोग से नहीं हुआ है। यह प्रायोजित है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में एक प्रयोग किया गया है।”
--आईएएनएस
पीएसएम/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.