जोधपुर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति से एचआईवी संक्रमित होने की बात छुपाकर रखी। युवक की शादी जुलाई में हुई थी। इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाए, तो पत्नी ने कंडोम का इस्तेमाल करने के बारे में कुछ बातें कही जिसके बाद पति को शक हुआ।
इसके बाद पति ने अपनी पत्नी के बारे में पता लगाने की कोशिश की, तो मालूम चला कि उसकी पत्नी को शादी से पहले 2023 में ही एचआईवी था। उसने अपनी पत्नी के पुराने मंगेतर से संपर्क किया, तो पता चला कि उसका रिश्ता इस बीमारी की वजह से ही टूटा था।
इसके बाद, पति ने अपनी पत्नी का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें उसके एचआईवी से संक्रमित होने की बात सामने आई। इस जांच के बाद अब दोनों परिवारों के बीच तकरार तेज हो गई है। पत्नी की बहन ने कहा कि आप लोगों ने टेस्ट करवाकर बहुत गलत किया है। फिलहाल, महिला अपने परिवार साथ चली गई है।
महिला के पूर्व प्रेमी ने बताया कि अवैध संबंधों की वजह से युवती फरवरी 2023 में एचआईवी से संक्रमित हो गई थी, जिसका इलाज वह पहले अजमेर और झालावाड़ में करवा रही थी।
इसके साथ ही प्रेमी ने पति को महिला की जांच रिपोर्ट भी भेज दी। पीड़ित पति ने पूरे मामले की पुष्टि करने के लिए झालावाड़ के अस्पताल में तथ्यों की पड़ताल की, जिसमें पत्नी के एचआईवी पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ।
महिला के एचआईवी से संक्रमित होने के कारण पहले भी उसकी सगाई टूट गई थी। जुलाई में महिला और उसके परिवार ने उसकी एचआईवी संक्रमित होने की बात छुपाकर जोधपुर के ही युवक से सगाई करवा दी थी। सगाई करने के बाद महिला के परिवार ने युवक पर जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बनाया था, ताकि एचआईवी संक्रमित होने की बात का खुलासा होने से पहले ही शादी हो जाए।
--आईएएनएस
एसएचके/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.