बीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। 2024 चीन इंटरनेशनल एयरक्राफ्ट डिजाइन चैलेंज फाइनल और नेशनल एयरोस्पेस मॉडल चैम्पियनशिप 13 अक्टूबर को चीन के सछ्वान प्रांत के पाचोंग शहर में उद्घाटित हुआ। इस प्रतियोगिता में चीनी नॉर्थवेस्टर्न पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी, सिविल एविएशन यूनिवर्सिटी ऑफ चाइना और पेइचिंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी सहित 80 विश्वविद्यालयों और हाईस्कूलों के 1,700 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में सिम्युलेटेड खोज और बचाव, सौर विमान, मल्टी-स्टेज मॉडल रॉकेट लॉन्च और पेलोड रिकवरी, मॉडल वॉटर रॉकेट बूस्टर अंतरिक्ष यान समेत कई प्रतिस्पर्धी परियोजनाएं और साथ ही वैज्ञानिक एवं तकनीकी नवाचार मूल्यांकन परियोजनाएं भी हैं।
आयोजन के मुख्य रेफरी चांग शिकुआंग ने कहा कि आयोजन का एक मूल उद्देश्य है कि छात्र पाठ्यपुस्तक में जो कुछ भी सीखते हैं, उसे अभ्यास में लाएं और भाग लेने वाले छात्रों में टीम वर्क की भावना विकसित करें।
इस कार्यक्रम का आयोजन चीनी राष्ट्रीय खेल सामान्य प्रशासन के एविएशन रेडियो मॉडल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट सेंटर, चाइना स्टूडेंट स्पोर्ट्स फेडरेशन, चाइना एविएशन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और पाचोंग शहर की सरकार द्वारा किया जा रहा है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एकेजे/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.