नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बाद भड़की हिंसा को लेकर सियासत जारी है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह घटना हिंदू समाज के लिए एक चुनौती है और मुस्लिमों के लिए आत्मनिरीक्षण करने का अवसर है।
विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिहादियों द्वारा हमला किया गया और उसके बाद एक युवक को पकड़कर मस्जिद में खींचा गया। बाद में उसे यातना देकर मार दिया गया। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सिर्फ बहराइच में नहीं बल्कि पूरे देश में यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा, कभी गणेश विसर्जन के जुलूसों पर हमला किया जा रहा है तो कभी दुर्गा विसर्जन के जुलूस पर हमला हो रहा है। इसके अलावा कुछ जगह ऐसी हैं, जहां दुर्गा पूजा के पंडालों पर हमला कर मां की प्रतिमा को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। यह कब तक चलेगा? क्या हमारा हर एक त्योहार तनाव से गुजरेगा? हमारे त्योहार पर हमले होते हैं। इसे हिंदू समाज स्वीकार नहीं करेगा।
सुरेंद्र जैन ने कहा कि मुस्लिम समाज के नेता इस महापाप को ढकने की कोशिश कर रहे हैं। उनको विचार करना चाहिए, यदि पूरे देश के अंदर हिंदू समाज इसी ढंग से सोचने लगा तो हमारे मंदिरों और हिंदू बहुल क्षेत्रों के आगे वह लोग कोई कार्यक्रम को नहीं कर सकेंगे। इसलिए उन्हें अब आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और अपनी मानसिकता को बदलना चाहिए। वरना हिंदू समाज ऐसा ही जवाब देने लगा तो जिम्मेदारी उनकी ही होगी।
बता दें कि यूपी के बहराइच जिले के महसी गांव में 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों आपस में भिड़ गए थे। इस बीच गोली भी चली, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन भी किया।
फिलहाल तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बहराइच में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
--आईएएनएस
एफएम/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.