Advertisment

जम्मू-कश्मीर : भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ भव्य स्वागत, जल्द ही चुना जाएगा सदन का नेता

जम्मू-कश्मीर : भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ भव्य स्वागत, जल्द ही चुना जाएगा सदन का नेता

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

जम्मू, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीते हुए प्रत्याशियों का सोमवार को भाजपा कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई थी। यहां 8 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए थे। यहां की जनता ने एनसी-कांग्रेस के गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया है। भाजपा के खाते में 29 सीट आई थी। कांग्रेस-एनसी के गठबंधन को 48 सीटें मिली थी।

जम्मू-कश्मीर से भाजपा के वरिष्ठ नेता सीएम कविंदर गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, हमारे सभी विजयी उम्मीदवारों का भव्य स्वागत किया गया। आने वाले दिनों में सदन का नेता चुना जाएगा, कोई ऐसा व्यक्ति जो अपनी बात प्रभावी ढंग से रख सके। केंद्र ने एक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है, और यह प्रक्रिया एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी।

एलजी मनोज सिन्हा ने एक कमेटी गठित की है। इस पर कविंदर गुप्ता ने कहा, यह स्वागत योग्य कदम है। बहुत से मंदिरों को तोड़ा गया, वहां की जगह पर कब्जा किया गया। उन पर एक्शन तो होना ही चाहिए।

उमर अब्दुल्ला और फारूख अब्दुल्ला द्वारा कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कराने पर की बात पर कविंदर गुप्ता ने कहा, पहले तो कुछ किया नहीं, आगे देखते हैं कि क्या करते हैं।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, जम्मू-कश्मीर में भाजपा के टिकट पर जीते हुए प्रत्याशियों का आज पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया है। चुनाव में जितनी शानदार जीत भाजपा की हुई है, उसी तरह उनका स्वागत भी भव्य रूप से किया गया है। आने वाले दिनों में विधायक दल की बैठक को लेकर भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इसके अलावा भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक शगुन परिहार ने आईएएनएस से कहा, भाजपा ने मुझे चुनाव लड़ने का दायित्व दिया था। जनता और पार्टी के आशीर्वाद से हमने यह दायित्व पूरा किया है। हमें आगे जो भी दायित्व मिलेगा, हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे। हमारे यहां सुरक्षा के मुद्दे काफी अहम होते हैं, उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि जम्मू-कश्मीर का पूरा विकास हो। जम्मू-कश्मीर जो एक वक्त तक आतंकवाद का गढ़ बना हुआ था, उसे टूरिज्म का हब बनाया जाएगा। जिससे यहां पर रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकें और बेरोजगारी दर कम की जाए।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment