भिवानी,13 अक्टूबर (आईएएनएस)। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बताया है। उनके बयान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
चढूनी ने बयान पर हरियाणा के भिवानी महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में कोई संगठन नहीं है। कांग्रेस धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। झूठी बात कह कर उन्होंने लोकसभा चुनाव में समाज के कुछ वर्ग को बहकाने का काम किया। मेरा मानना है कि झूठ के पैर नहीं होते, इसलिए मैं मानता हूं कि कांग्रेस की स्थिति सबके सामने है। जहां तक किसान संगठन की बात है तो कई प्रकार की यूनियन किसानों के बीच काम कर रही है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी कहीं न कहीं कांग्रेस का छोटा सा टुकड़ा और उनकी बी टीम का हिस्सा होंगे, जो इस प्रकार की बातें कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को आगे करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी आगे कर दे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस पार्टी देश में बेहतर विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है। हरियाणा में करारी हार के बाद आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में निराशा ही हाथ लगने वाली है। इन दोनों राज्यों में भी हम दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।
दरअसल, किसान नेता और संयुक्त संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा में कांग्रेस की हार के पीछे भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस का नाश करेंगे और अब यह सच साबित हो गया है। कांग्रेस हाईकमान से मैं अपील करूंगा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष न बनाएं। पिछले 10 साल में उन्होंने विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई, जबकि किसान यूनियन ने यह भूमिका निभाई है।
--आईएएनएस
एकेएस/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.