Advertisment

जल जीवन मिशन : मध्य प्रदेश में ग्रामीणों के लिए वरदान, हर घर में पहुंच रहा साफ पानी

जल जीवन मिशन : मध्य प्रदेश में ग्रामीणों के लिए वरदान, हर घर में पहुंच रहा साफ पानी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भोपाल, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत सरकार ने साल 2019 में जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य 2024 तक देश के सभी ग्रामीण इलाकों में हर घर तक पानी पहुंचाना है। यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकारों को जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना के अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ-साथ जल संसाधनों को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

भोपाल से सटी ग्राम पंचायत बिलखिरिया के निवासियों ने जल जीवन मिशन योजना के लाभों के बारे में अपनी खुशी व्यक्त की। लाभार्थी पुष्पा ठाकुर ने बताया कि अब हमें पानी लाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। घर पर ही पानी मिल जाता है, जिससे हमारा काफी समय बचता है। पहले पानी लाने में बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि पहले हैंडपंपों का इस्तेमाल करना भी मुश्किल होता था, क्योंकि वे कभी चलते थे और कभी नहीं।

अनीता मालवीय ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जब यह योजना नहीं थी, तो हमें पानी भरने के लिए आधी रात से लाइन में लगना पड़ता था। अब सुबह 6 बजे से नल चलने लगते हैं, जिससे हमें आसानी से पानी मिल जाता है। उनका कहना था कि इस समय को अब वे अन्य कामों में इस्तेमाल कर पा रही हैं।

लाभार्थी सुषमा सेन ने बताया कि पहले हमारे गांव में पानी नहीं था और हमें गंदे पानी का उपयोग करना पड़ता था। अब इस योजना से साफ पानी मिल रहा है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है।

बिलखिरिया ग्राम पंचायत के सरपंच मिश्री लाल गुर्जर ने बताया कि इस योजना का लाभ पूरी जनता को मिल रहा है। इस योजना से दोनों टाइम नल से पानी लोगों के घरों पर ही मिलता है। उन्होंने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन दो तरीकों से किया जा रहा है। एक समूह के माध्यम से और दूसरा पीएचईडी से। उन्होंने कहा कि भोपाल की ग्राम पंचायतों में तीन समूह द्वारा इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। भोपाल से सटी हुई सभी ग्राम पंचायतों में हमने करीब 76 प्रतिशत घरों में पानी पहुंचा दिया है। भोपाल में एकल और समूह योजनाओं से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

--आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment