Advertisment

जीतनराम मांझी ने जताया रतन टाटा के निधन पर शोक, कहा- पूरा देश दुखी है

जीतनराम मांझी ने जताया रतन टाटा के निधन पर शोक, कहा- पूरा देश दुखी है

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पटना, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने गुरुवार को प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “रतन टाटा के निधन से हम लोग दुखी हैं, पूरा देश दुखी है। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को तेजी देने की दिशा में अमूल्य योगदान दिया है। ऐसे उद्यमी और देशभक्त का जाना हम सभी के लिए बड़ा झटका है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। हमें रतन टाटा से यह सीख मिलती है कि उद्योग के क्षेत्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद भी उन्होंने अपने अंदर से देशभक्ति की भावना को कम नहीं होने दिया। यह सभी लोगों के लिए बहुत बड़ी सीख है।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर हम उनके जीवन से कुछ सीखकर उसे अपने जीवन में आत्मसात करते हैं, तो निश्चित तौर पर यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि साबित होगी। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।”

इसके अलावा, जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को अस्वस्थ्य बताया था। जीतनराम मांझी ने कहा कि आखिर तेजस्वी यादव को ऐसा क्या नजर आया है, जिसे देखते हुए वो नीतीश कुमार को अस्वस्थ्य बता रहे हैं। तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहूंगा कि वो जरा वस्तुस्थिति स्पष्ट करें।

उन्होंने आगे कहा, “नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की बैठक कर रहे हैं। आप लोगों ने देखा कि वो बीते दिनों बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले थे। वो लगातार अलग-अलग काम कर रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव किस आधार पर कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अस्वस्थ्य हैं।”

इसके अलावा, उन्होंने झारखंड चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में चतरा में बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम झारखंड में 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हम एनडीए में हैं, तो हम कोई भी फैसला शीर्ष नेतृत्व की चर्चा के बगैर नहीं ले सकते हैं। हमें जो भी सीट मिलेगी, हम वहां चुनाव लड़ेंगे।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment