बीजिंग, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेइचिंग नगर संस्कृति एवं पर्यटन ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान पेइचिंग में कुल 2 करोड़ 15 लाख 96 हजार 4 सौ पर्यटक आए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 18.35 की वृद्धि है। कुल पर्यटन राजस्व 26 अरब 88 करोड़ 50 लाख युआन था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 11.67 की वृद्धि रही।
पर्यटकों की संख्या और कुल पर्यटन राजस्व दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान, पर्यटकों द्वारा विभिन्न विशेष पर्यटन को पसंद किया जा रहा है।
आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान पेइचिंग में पर्यटकों के सबसे पसंद शीर्ष दस दर्शनीय स्थल (क्षेत्र) वांगफुचिंग, छानमेन स्ट्रीट, टेम्पल ऑफ हेवन पार्क, समर पैलेस, नानलूगु लेन, ओल्ड समर पैलेस, ओलंपिक पार्क आदि हैं।
राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान पेइचिंग में ग्रामीण पर्यटन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, जहां कुल 45 लाख 45 हजार पर्यटक आए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 13.6 की वृद्धि है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.