प्रयागराज, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही है। इसी को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और तीसरी बार भाजपा को बहुमत दिया है। यह साबित करता है कि कांग्रेस का झूठ अब नहीं चलने वाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खटाखट, फटाफट और जलेबी के नाम पर वोट मांगा, लेकिन हरियाणा की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नाटकबाजी अब नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा को अपेक्षित परिणाम मिले हैं, जो दर्शाता है कि पार्टी के विकास का एजेंडा लोगों के बीच लोकप्रिय है। भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों के क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं। पहले ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों में हमारे खिलाड़ियों को उचित सम्मान नहीं मिला। लेकिन, पीएम मोदी ने खेल विभाग के बजट को लगभग दो गुना बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि हमने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी हैं और उन्हें सरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर भर्ती किया है। हाल ही में हम लोगों ने 22 करोड़ रुपए से अधिक की राशि विभिन्न खिलाड़ियों को दी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार पूरे देश में नंबर 1 पर है। हम लोकसभा चुनाव में 10 में से 10 सीटें जीतेंगे। विपक्षी दलों द्वारा फैलाए गए नकारात्मक प्रचार को जनता समझ चुकी है।
बातचीत के दौरान उन्होंने कुंभ मेले की तैयारी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनवरी में होने वाले कुंभ के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक योजना बनाई है। हम कुंभ क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल खोलेंगे, जिसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहा जाएगा। इसके अलावा, 125 एंबुलेंस और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। उन्होंने कहा, हमारा महकमा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है और कुंभ क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए तैयार है।
--आईएएनएस
पीएसके/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.