Advertisment

गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या करने वाला बदमाश गिरफ्तार

गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या करने वाला बदमाश गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

ग्रेटर नोएडा, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख इलाके में 2 महीने पहले गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में 2 महीने की जांच और 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हत्या करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले भी वो दिल्ली के एक पार्क में एक व्यक्ति की हत्या कर चुका है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से घटना में इस्तेमाल 1 अवैध तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 7 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट में बनी सीट पर बैठे एक 72 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद हत्यारोपी मृतक का मोबाइल फोन घटनास्थल से साथ लेकर चला गया था।

8 अक्टूबर को थाना बिसरख पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से हत्या करने वाले शातिर अभियुक्त मलकीत सिंह उर्फ लोलिया डॉन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। थाना बिसरख पुलिस ने इस घटना की जांच के दौरान पिछले 2 महीने में करीब 800 सीसीटीवी कैमरा खंगाले थे। इस मामले में पुलिस ने 60 से अधिक लोगो से पूछताछ की थी, जिनके मोबाइल नंबर टावर डंप में आये हुए थे।

इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 10 टीमें लगातार काम कर रही थीं। पुलिस ने बताया है कि पहले भी यह आरोपी दिल्ली में कहासुनी होने पर पार्क में इसी तरह की मर्डर की घटना कर चुका है। पुलिस ने इस आरोपी का स्कैच भी बनवाकर जारी किया था।

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब 2 महीने पहले वह सूरजपुर से गौर सिटी की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे खाने-पीने की रेहड़ी दिखायी दी थी, जहां से वह सामान लेकर वहीं एक पार्क में सीट पर बैठकर शराब पीने लगा था।

उसी सीट पर गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी हरि प्रकाश भी बैठे थे। उन्होंने आरोपी को बोला कि यह पार्क है, यहां शराब मत पियो। इस पर आरोपी ने हरि प्रकाश के साथ बदसलूकी की। दोनों में बहस और गाली-गलौज हुई। जिसके बाद आरोपी ने तमंचे से उस बुजुर्ग के सिर में गोली मार दी थी और उनका मोबाइल उठा कर चला गया था।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment