जयपुर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। रुझानों में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। इस अवसर पर राजस्थान के जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जश्न मनाया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा की जीत की खुशी के मौके पर जलेबी बनाकर लोगों का आभार व्यक्त किया। सीएम ने हरियाणा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं हरियाणा के लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व और सीएम नायब सिंह सैनी के प्रति उनके अडिग समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं। हम अपने वादों पर खरे उतरेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बात पर मुहर लगाया है। हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की उस बात पर मुहर लगाई है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। कांग्रेस झूठ का सहारा लेती है। आने वाले समय में जहां भी चुनाव होंगे भाजपा बहुत बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा दौरे के दौरान मैंने यह भविष्यवाणी की थी कि हम जीत का हैट्रिक बनाएंगे। जबकि कांग्रेस झूठी अफवाह फैलाने में लगी है, लोगों ने भाजपा के पक्ष में निर्णायक प्रतिक्रिया दी है। भाजपा केवल एक और विजय के लिए तैयार नहीं है, बल्कि हम राष्ट्रीय स्तर पर चौथी बार सत्ता में आने का भी आत्मविश्वास रखते हैं।
बता दें कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। हरियाणा में जहां भाजपा को बहुमत मिलती हुई नजर आ रही है तो वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है।
खबर लिखे जाने तक भाजपा 37 सीट जीत चुकी थी और 12 सीटों पर आगे चल रही थी। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है।
--आईएएनएस
पीएसके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.