Advertisment

दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीद के मुताबिक नतीजे : राधिका खेड़ा

दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीद के मुताबिक नतीजे : राधिका खेड़ा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मतों की गिनती जारी है। इस बीच शुरुआती रुझानों ने कुछ हद तक तस्वीर क्लियर कर दी है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक खबर लिखे जाने तक हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी 46 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 37 और अन्य 7 सीटों पर आगे हैं। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस 39, भारतीय जनता पार्टी 28, कांग्रेस 8, पीडीपी 4 व अन्य 8 सीटों पर आगे है।

भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए इन नतीजों पर भाजपा प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “यह स्थिति पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दृष्टिकोण के अनुरूप है। रुझान और नतीजे उसी दिशा में जा रहे हैं, जिसे भाजपा ने पहले दिन से स्पष्ट किया था। भाजपा ने चुनाव में अपने काम को आधार बनाकर मत मांगे हैं। उन्होंने न तो प्रदेश को विभाजित करने की कोशिश की, न जाति या धर्म के नाम पर वोट मांगे। भाजपा ने जनता को गुमराह करने की बजाय अपने कार्यों को प्राथमिकता दी है, और यही उनकी चुनावी रणनीति का मूल आधार रहा है।”

इसके बाद उन्होंने आगे कहा, “हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में भाजपा की जीत की संभावनाएं सकारात्मक दिखाई दे रही हैं। मैं इस पर विश्वास व्यक्त करता हूं कि दोनों राज्यों में सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी।”

बता दें कि जम्मू कश्मीर में एनसी, भाजपा, कांग्रेस, पीडीपी, पीसी, अपनी पार्टी, सीपीआई (एम), एआईपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के वरिष्ठ नेताओं सहित 873 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।

20 जिलों में 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 9 एसटी और 7 एससी सीटें हैं।

वहीं, हरियाणा की बात करें तो 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतगणना 93 मतगणना केंद्रों पर शुरू हुई।

यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि बादशाहपुर, गुरुग्राम तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि शेष 87 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है।

मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। अग्रवाल ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिन्हें तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

--आईएएनएस

पीएसएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment