बीजिंग, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। माल्टा के प्रधानमंत्री रॉबर्ट अबेला ने 4 अक्टूबर को माल्टा और चीन के बीच अधिक व्यावहारिक सहयोग की आशा जताई, ताकि आपसी लाभ और दोनों पक्षों को फायदा को बढ़ावा दिया जा सके और दोनों देशों के लोगों के लिए बेहतर भविष्य बनाया जा सके।
अबेला ने दक्षिण-पूर्वी माल्टा के शहर मार्सा में माल्टा और चीन के बीच पहले ब्लूफिन टूना सहयोग मंच के 2024 प्रसंस्करण के उद्घाटन समारोह में कहा कि इस मंच के सफलतापूर्वक पूरा होने से दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग के लिए एक और आशाजनक नया अध्याय खुल गया है, जो दोनों देशों के बीच गहरे होते आर्थिक सहयोग का प्रतीक है।
माल्टा में चीनी दूतावास के प्रभारी डीअफेयर फेंग यीचुन ने कहा कि चीन और माल्टा के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों का सार आपसी लाभ, दोनों पक्षों को फायदा और आम विकास है, जो दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाता है और चीन-यूरोप संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
समारोह के बाद अबेला ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ के संवाददाताओं के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि माल्टा और चीन के बीच घनिष्ठ संबंध और सहयोग का ठोस आधार है, और वह उच्च गुणवत्ता वाले निवेश करने के लिए अधिक चीनी कंपनियों का माल्टा में स्वागत करते हैं।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एकेजे/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.