Advertisment

दौसा में भीषण हादसा, डंपर ने कई लोगों को मारी टक्कर, चार की मौत

दौसा में भीषण हादसा, डंपर ने कई लोगों को मारी टक्कर, चार की मौत

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

दौसा, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के दौसा में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।

यह घटना दौसा के लालसोट तहसील की है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर एक रोड़ी से भरे एक डंपर का ब्रेक फेल हो गया था। इस दौरान वाहन ने रास्ते में मौजूद कुछ बाइक सवार लोगों को रौंद दिया। इतना ही नहीं, डंपर ने आगे जाकर एक बस को भी टक्कर मार दी।

इस भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, चार लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया।

लालसोट के एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि यह हादसा दोपहर में हुआ। एक डंपर का अचानक ब्रेक फेल हो गया था, जिसके बाद वाहन ने लालसोट इलाके में कुछ बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लालसोट के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

इस बीच दौसा के एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने कहा, लालसोट में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और आठ लोग घायल हुए हैं। यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। डंपर ने तीन बाइक, एक वाहन और बस को टक्कर मारी है।

फिलहाल मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

--आईएएनएस

एफएम/एफजेड

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment