Advertisment

भाजपा प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेताओं के आचरण पर उठाया सवाल

भाजपा प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेताओं के आचरण पर उठाया सवाल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा में कांग्रेस की रैली के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में एक महिला नेता के साथ छेड़छाड़ की गई। एक शख्स ने गंदी बात करते हुए उसे बैड टच किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस के आचरण पर सवाल उठाया।

गौरव भाटिया ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जो वीडियो सार्वजनिक हुआ है, वह बेहद चिंताजनक है और यह कांग्रेस पार्टी के असली चरित्र और डीएनए को दर्शाता है। उन्होंने नारा दिया था लड़की हूं लड़ सकती हूं लेकिन कांग्रेस के नेता इसके विपरीत काम करते हैं और एक जनसभा में दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में एक कांग्रेस नेता ने हमारी बहन के साथ बदसलूकी की। बहन के साथ हुई इस छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण पर कोई बयान नहीं आया। राहुल गांधी ने कोई कार्रवाई नहीं की और लड़की हूं लड़ सकती हूं कहने वाली प्रियंका वाड्रा गांधी ने मौन व्रत रख रखा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता इस निंदनीय कृत्य का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हम मांग करते हैं कि मल्लिकार्जुन खड़गे हों या राहुल गांधी, उन्हें अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और ऐसे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। और यह कहना गलत नहीं होगा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा देने वालों ने आज दिखा दिया है कि उनके पुरुष नेता यह कहें कि मैं कांग्रेस का नेता हूं और मंच पर भी बदतमीजी कर सकता हूं।

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मंच पर कांग्रेस की म‍ह‍िला नेता के साथ हुई बदसलूकी पर कहा, मैंने उनसे बात की, वह मुझे बता रही हैं कि उनके साथ वहां छेड़छाड़ हुई। मैंने उनसे इसकी पुष्टि की है, अगर आज किसी महिला के साथ ऐसा होता है, तो इससे ज्यादा बुरा और निंदनीय क्या हो सकता है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

--आईएएनएस

आरके/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment