Advertisment

राजस्थान में उर्दू, फारसी में पुलिस शिकायत पर रोक पर भड़के तारिक अनवर, कहा - यह द्वेष की राजनीति

राजस्थान में उर्दू, फारसी में पुलिस शिकायत पर रोक पर भड़के तारिक अनवर, कहा - यह द्वेष की राजनीति

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य की पुलिस अब उर्दू और फारसी में शिकायत दर्ज नहीं करेगी। बिहार से कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने इसे उर्दू प्रति नफरत करार दिया है।

तारिक अनवर ने आईएएनएस से कहा, “यह तो सरकार की अपनी सोच है। राजस्थान में जो कुछ हो रहा है वह द्वेष के कारण हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोग दिखाना चाहते हैं कि वे उर्दू और फारसी के खिलाफ हैं जबकि उर्दू का इतिहास देखें तो यह भाषा इसी देश में पैदा हुई है। उर्दू का जन्म इसी देश में हुआ है। यह भाषा पली-बढ़ी भी यहीं है। दुर्भाग्य यह है कि इस भाषा को एक धर्म विशेष से जोड़ दिया गया। पूरी सरकार, पूरी भारतीय जनता पार्टी, पूरा संघ परिवार इसमें लगा हुआ है कि किसी तरह इसको समाप्त किया जाए। इसके बरक्स उर्दू पूरी दुनिया में फैल रही है। आज जब उर्दू का मुशायरा होता है, कवि सम्मेलन होता है, उसमें लोग उर्दू को बहुत चाहते हैं, उसे पसंद करते हैं।”

साथ ही उन्होंने हरियाणा चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “हरियाणा में जीत कांग्रेस की होगी। भाजपा राज्य में झूठा प्रचार कर रही है। हरियाणा के लोगों ने और जनता ने भाजपा की सरकार को हटाने के लिए तैयारी कर ली है। वहां कांग्रेस की सरकार आएगी, क्योंकि वर्तमान सरकार से किसान, जवान और आम लोग नाराज हैं। राज्य के आम लोग बेरोजगारी से त्रस्त हैं। राज्य में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतने जा रही है। कांग्रेस पार्टी से किसी का भी कोई सामना नहीं है। हम एकतरफा जीतेंगे।

--आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment