Advertisment

दिल्ली प्रीमियर लीग : गढ़वाल की लगातार तीसरी जीत

दिल्ली प्रीमियर लीग : गढ़वाल की लगातार तीसरी जीत

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। डीएसए प्रीमियर लीग में गुरूवार को यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए सुस्त मुकाबले में गत विजेता गढ़वाल हीरोज ने तरुण सांघा को 2-1 से हरा कर लगातार तीसरा मैच जीत लिया।

विजेता गढ़वाल के लिए मैन ऑफ द मैच निर्मल सिंह बिष्ट और मुस्तफा शेख ने गोल किए। साकिर अली ने तरुण सांघा का इकलौता गोल किया। कल देर शाम खेले गए एक अन्य मैच में नेशनल यूनाइटेड एससी ने हिंदुस्तान एफसी को 3-1 से परास्त किया। विजेता नेशनल यूनाइटेड के लिए टोंगलेनलाल, सिंगटे जॉर्ज और मैन ऑफ द मैच धनचंद्रा ने गोल किए। पराजित हिंदुस्तान का गोल सूरज मंडल के नाम रहा।

प्रीमियर लीग 2 की विजेता गढ़वाल हीरोज ने भले ही मध्यांतर के बाद रफ्तार पकड़ी लेकिन एक समय अंक तालिका में पीछे चल रहे तरुण सांघा ने गढ़वाल पर दबदबा बना लिया था।

37वें मिनट में गढ़वाल के निर्मल ने साथी खिलाड़ियों के साथ तालमेल के बाद गोल जमाया लेकिन तीन मिनट बाद साकिर अली ने गढ़वाल की रक्षा पंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए हिसाब चुकता कर दिया। 63वें मिनट में मुस्तफा शेख ने विजयी गोल कर अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई। भले ही गढ़वाल ने मैच जीता लेकिन उसका प्रदर्शन ख्याति के अनुरूप नहीं रहा।

--आईएएनएस

आरआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment