Advertisment

प्रधानमंत्री आवास योजना से बुजुर्ग महिला का कच्चा घर हुआ पक्का, पीएम मोदी का जताया आभार

प्रधानमंत्री आवास योजना से बुजुर्ग महिला का कच्चा घर हुआ पक्का, पीएम मोदी का जताया आभार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

हरिद्वार, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को लाभ मिल रहा है। योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हजारों परिवारों को सिर के ऊपर छत मुहैया कराने का काम किया है।

इसकी एक बानगी हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक के किशनपुर कुंडी में देखने को मिली। किशनपुर कुंडी में रहने वाली बुजुर्ग महिला प्रेमाली का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कच्चा घर पक्का बन पाया है। उन्होंने इस योजना से मिली आर्थिक सहायता के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

90 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमाली ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 60 हजार रुपये की राशि मिली और दूसरी किस्त में 40 हजार रुपये मिले। तीसरी किस्त के तहत करीब 30 हजार रुपये की राशि मिली। कुल मिलाकर उन्हें करीब एक लाख 30 हजार रुपये मिले, जिससे उनका घर बनाने का सपना साकार हो पाया।

प्रेमाली ने कहा कि उनका घर कच्चा था। आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली मदद से उनका कच्चा घर अब पक्का हो गया है। बारिश के दौरान उन्हें काफी परेशानी होती थी और तिरपाल डालकर घर में गुजारा करती थीं। अब मकान के पक्का होने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिल पाया है।

बुजुर्ग महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन और मुफ्त राशन के लाभ भी मिल रहे हैं। उनके साथ-साथ उनकी बेटी भी पेंशन लेती हैं। उन्होंने कहा, मैं पीएम मोदी को जितनी दुआ दूं, वह कम है।

प्रेमाली सभी योजनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है।

--आईएएनएस

एफएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment