Advertisment

कोलकाता में आरजी कर केस की थीम पर बनाया गया दुर्गा पूजा पंडाल

कोलकाता में आरजी कर केस की थीम पर बनाया गया दुर्गा पूजा पंडाल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कोलकाता, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। नवरात्रि का पावन पर्व 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल सजने शुरू हो गए हैं। राजधानी कोलकाता में एक पंडाल को आर.जी. कर बलात्कार और हत्या केस की थीम पर बनाया गया है। इस पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिन्होंने अपनी आंखों को अपने हाथों से ढक रखा है, जैसे अपने सामने का दृश्य उनसे देखा नहीं जा रहा हो। प्रतिमा के ठीक सामने एक महिला के शव को दिखाया गया है और बगल में एक डॉक्टर की ड्रेस टंगी हुई है।

दरअसल, इस दुर्गा पंडाल को अभिजीत सरकार के घर के सामने लगाया गया है। अभिजीत सरकार वही शख्स हैं, जिनकी साल 2021 में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मौत हो गई थी। अभिजीत के भाई बिस्वजीत सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पंडाल कोई थीम नहीं है, बल्कि बंगाल में हो रही घटनाओं का सच है।

बिस्वजीत सरकार ने कहा, पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ समय से जो भी घटनाएं घट रही हैं। चाहे वह चुनावी हिंसा हो या आर.जी. कर अस्पताल मामला या फिर संदेशखाली की घटना। इन सभी घटनाओं को मां दुर्गा के पंडाल के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है।

सरकार ने आगे कहा कि डॉक्टर के साथ जो कुछ भी हुआ, उस वजह से मां ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं। दुर्गा मां निरस्त्र हैं। ऐसे में यहां दुर्गा पूजा कैसे होगी।

उन्होंने अपने भाई अभिजीत सरकार के साथ हुई घटना पर बात करते हुए कहा, जब तक ममता सरकार का खूनी खेल यहां चलता रहेगा, तब तक हम दुर्गा पूजा पंडाल के माध्यम से इन सबको दिखाने का काम करेंगे।

बिस्वजीत सरकार ने आशंका जताई कि ममता बनर्जी की पार्टी द्वारा उनकी हत्या की जा सकती है। उन्होंने कहा, यह थीम उन लोगों के समर्थन में बनाई गई है, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की लापरवाही का शिकार हुए हैं।

--आईएएनएस

एफएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment