Advertisment

बिल गेट्स ने स्वच्छ भारत मिशन की सराहना की, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई अद्भुत प्रगति

बिल गेट्स ने स्वच्छ भारत मिशन की सराहना की, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई अद्भुत प्रगति

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस पर एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन की प्रशंसा की।

वीडियो संदेश में बिल गेट्स ने कहा, महात्मा गांधी की जयंती पर मनाए जाने वाले स्वच्छ भारत दिवस पर भारत के लोगों को बधाई। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन को एक दशक पहले पूरे देश में खुले में शौच को खत्म करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था। तब से, भारत ने स्वच्छता और सफाई में सुधार के लिए बहुत बड़ी प्रगति की है। इसने लाखों शौचालय स्थापित किए हैं और हजारों मल उपचार संयंत्र बनाए हैं, जिससे 10 लाख लोगों के लिए सुरक्षित स्वच्छता सुनिश्चित हुई है।

उन्होंने आगे कहा, भारत के दृष्टिकोण ने समुदाय संचालित कार्यक्रमों के एक मॉडल के रूप में काम किया है, जिसने पूरे भारत में लोगों को प्रेरित और संगठित किया है। स्वच्छता और स्वास्थ्य पर इस मिशन का प्रभाव अद्भुत रहा है, खासकर गरीबों और महिलाओं के लिए। मिशन की सफलता बड़े पैमाने पर सार्थक बदलाव लाने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। अद्भुत प्रगति के लिए एक बार फिर बधाई।

बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल 2 अक्टूबर 2024 को पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों का धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान आज एक जन आंदोलन बन चुका है। स्वच्छता की सेवा में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उपराष्ट्रपति ने भी योगदान दिया है, जिसने देश को एक बड़ी प्रेरणा दी है।

उन्होंने कहा कि पिछले पखवाड़े में देशभर में करोड़ों लोगों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रमों में भाग लिया था। इस सेवा पखवाड़े के 15 दिनों में देश भर में 27 लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 28 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास करके ही हम अपने भारत को स्वच्छ बना सकते हैं। स्वच्छ भारत अभियान इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सफल जन भागीदारी वाला जन आंदोलन है। पीएम ने इसे “जन नेतृत्व वाला आंदोलन” करार दिया है।

--आईएएनएस

पीएसके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment