Advertisment

चीनी और अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी संस्थागत संवाद को मजबूत करने पर सहमत

चीनी और अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी संस्थागत संवाद को मजबूत करने पर सहमत

Advertisment
author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बीजिंग, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन और अमेरिका के स्वास्थ्य विभागों ने हाल ही में वाशिंगटन में वार्ता की। दोनों पक्ष संस्थागत संवाद और मल्टी-चैनल संचार, तकनीकी एजेंसियों के बीच घनिष्ठ सहयोग और बहुपक्षीय प्लेटफार्मों पर वैश्विक स्वास्थ्य मामलों के समन्वय को मजबूत करने पर सहमत हुए।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक थ्साओ श्युएथाओ ने बैठक के दौरान कहा कि चीन और अमेरिका के बीच स्वास्थ्य साझेदारी को मजबूत करना दोनों देशों के लोगों के स्वास्थ्य और वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण की सुरक्षा के लिए अनुकूल है।

चीन अमेरिका के साथ नीति संचार और स्थिति समन्वय को मजबूत करने और कैंसर की रोकथाम और उपचार, दीर्घकालिक रोग, जनसंख्या उम्र बढ़ने और चिकित्सा अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग का विस्तार करने का इच्छुक है।

अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के उप सचिव एंड्रिया पाम ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी और दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है। आशा है कि दोनों देश कैंसर की रोकथाम और उपचार, दीर्घकालिक रोग, जनसंख्या की उम्र बढ़ने, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य, पोषण और रोगाणुरोधी प्रतिरोध के क्षेत्र में आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करेंगे।

गौरतलब है कि यह साल 2017 के बाद से चीनी स्वास्थ्य विभाग के मंत्री-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की पहली अमेरिका की यात्रा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment