नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की सड़कों में पड़े गड्ढों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि, दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को सड़क पर रहने लायक भी नहीं छोड़ेगी। 2013 में जनता ने इन्हें बड़े विश्वास के साथ चुनाव जिताया था।
नई विचारधारा, नई सोच, नई राजनीति, भ्रष्टाचार से दूर रहने से लेकर न जाने कितने आदर्श इन लोगों ने जनता को गिनाए थे। आज 11 साल बाद इनकी सच्चाई उजागर हो गई है। यह सड़कों पर जाकर के नौटंकी कर रहे हैं, इसको शुद्ध नौटंकी कहते हैं। इनको यह नहीं मालूम है कि कुछ लोगों को आप हमेशा मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन सारे लोगों को आप हर समय मूर्ख नहीं बना सकते। इनका भेद खुल चुका है। आज जनता समझ रही है कि 13 साल में 14 सौ किलोमीटर सड़कें यह बर्बाद कर चुके हैं और अब जब दिल्ली का चुनाव आ गया है, तब तमाम तरह की नौटंकी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, लगातार इतने दिनों तक कौन मुख्यमंत्री था? खुद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे। उन्होंने दिल्ली में विकास और सुधार का कोई काम नहीं किया। आज दिल्ली नरक में पहुंच गई है। दिल्ली में सूखा, बाढ़, जलजमाव समेत तमाम बुनियादी मुद्दे पर केजरीवाल सरकार बेखबर रही। दिल्ली की जनता उनका रहस्य जान चुकी है और सबक सिखाने का मन बना चुकी है।
खड़गे की ओर से पीएम मोदी को लेकर दिये गए बयान पर उन्होंने कहा कि, खड़गे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैंं, लेकिन उनका बयान गरिमापूर्ण नहीं है। वह हर जगह जाते हैं, ऐसी ही धमकी देते हैं। वो एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं।
जम्मू-कश्मीर के तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन खड़गे ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं और इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, मैं जिंदा रहूंगा, मैं आपकी बात सुनूंगा और आपके के लिए लड़ूंगा।
--आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.