Advertisment

बंटी और बबली को खुश करने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता : नितेश राणे

बंटी और बबली को खुश करने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता : नितेश राणे

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नागपुर, 29 सितंबर (आईएएनएस)। शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने नागपुर एयरपोर्ट पर भाजपा विधायक नितेश राणे के विरोध में जमकर नारेबाजी की। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे रविवार को नागपुर के दौरे पर हैं तो वहीं नितेश राणे विदर्भ के दौर पर हैं।

जैसे ही नागपुर एयरपोर्ट पर शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं को नितेश राणे के आगमन का पता चला तो उनकी ओर से जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। इस विषय में राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये कार्यकर्ता अपने बंटी और बबली को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

नितेश राणे ने इस नारेबाजी पर कहा, जो बची खुची शिवसेना है, वह बाहर अपने बंटी और बबली को खुश करने के लिए यह सब कर रही है। मैंने सुना है कि वो लोग मुंबई से यहां आने वाले हैं। इन लोगों ने नारेबाजी में जो कहा वह मुझे सुनाई नहीं दिया है। मैं तो अभी बाहर आया हूं।

नितेश राणे ने आगे कहा, अंचल पूर्व परतवाडा में सकल हिंदू समाज का मोर्चा, बाइक रैली और धर्मसभा है, उसके लिए मैं जा रहा हूं। संविधान के अनुसार मैं कहीं पर भी जा सकता हूं। मैं इधर भी सभा ले सकता हूं और जो मेरा हक है, उसके हिसाब से मैं जा रहा हूं। उसके हिसाब से हिंदू समाज से संवाद करने के लिए हम सब लोग साथ जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि, भाजपा विधायक नितेश राणे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ मुंबई के एक निवासी ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें शिंदे और राणे के खिलाफ मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने और घृणा और इस्लामोफोबिया फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करने का फैसला गुरुवार को किया है। याचिका में यह भी जोर दिया गया है कि राणे की समुदायों के बीच घृणा फैलाने वाले रैलियों को बंद करना चाहिए। इनका आयोजन और प्रसारण भी नहीं होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इसी बीच शिवसेना यूबीटी की युवा इकाई युवा सेना ने मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनावों में जीत हासिल की है। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment