झज्जर, 28 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को झज्जर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक दलित विरोधी पार्टी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे और उन्होंने माना था कि मैं दिल्ली से 100 पैसा भेजता हूं, लेकिन 15 पैसा ही लोगों तक पहुंच पाता है और 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है और वह कुछ कर भी नहीं पाते। मगर, मोदी सरकार में 100 पैसे दिल्ली से भेजे जाते हैं तो वह 100 पैसे जनता की जेब तक पहुंच पाते हैं। कांग्रेस ने देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है।
उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, क्या आप ऐसे लोगों का समर्थन करेंगे, जो दूसरे के घरों में जाकर अपने घर की छवि को खराब करने का काम करेंगे? इसलिए मेरी आपसे यही अपील है कि भाजपा का समर्थन करें। भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जिसके प्रधानमंत्री को 20 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है। ये सम्मान सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं है बल्कि भारत का सम्मान है।
उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी, भारत की साख को धूमिल करने की कोशिश करते हैं और बोलते हैं कि सिखों को गुरुद्वारे में जाने में परेशानी होती है। वह कहते हैं कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। मैं आपसे पूछता हूं कि क्या ऐसा प्रतिबंध यहां कभी भी लगा है? हम सिख गुरुओं का सम्मान करते हैं और उन पर पूरे भारतवासियों को नाज है।
--आईएएनएस
एफएम/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.