अयोध्या, 28 सितंबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद और अशोक सिंघल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित शिविर के दूसरे दिन शनिवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कारसेवक पुरम में आयोजित शिविर का दौरा किया और लाभार्थियों से बातचीत की, साथ ही, श्रीरामलला का दर्शन और पूजन भी किया।
अपर्णा यादव ने कहा कि प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों से आय प्रमाण पत्र मांगा जाता है, इससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस व्यवस्था में सुधार के लिए वे मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगी। अपर्णा ने कहा कि उन्होंने पहली बार इतनी तेज़ी से कृत्रिम अंग तैयार होते और लगाए जाते देखा है। इस दौरान शिविर में आये 55 जरूरतमंदों के कृत्रिम अंग तैयार किए गए। 70 से अधिक लोगों की आंखों की जांच भी हुई। अन्य मरीजों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
शिविर की शुरुआत श्री राम वेद विद्यालय के आचार्य ऋषभ शर्मा द्वारा सामवेद के मंत्र पाठ से हुई, जबकि यजुर्वेद के मंत्रों का उच्चारण दुर्गा प्रसाद गौतम ने किया। इस दौरान पूरा परिसर वेद मंत्रों से गूंजता रहा। वेदपाठी की सस्वर ध्वनि वातावरण में देर तक गुंजरित होता रहा। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जगद्गुरु द्वाराचार्य माधवाचार्य महाराज ने इस सेवा को नर सेवा नारायण सेवा का उत्तम उदाहरण बताया।
-- आईएएनएस
विकेटी/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.