रांची, 28 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यूएन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चोरों को हमेशा डर रहता है, उनकी सोच में खोट है। कोई व्यक्ति एक्सरसाइज करता है ताकि वो अपने शरीर को ठीक रख सके। लेकिन, इसका अर्थ ये तो नहीं है कि वो दूसरों के ऊपर हमला करेगा।
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि भारत अगर ताकतवर बनेगा तो हमारी बातों को दुनिया सुनेगी, ये दुनिया का सामान्य सा नियम है, कोई बड़ा रॉकेट साइंस नहीं है। अपने आप को मजबूत रखना और आत्मनिर्भर रखने में क्या बुराई है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी अपने आप को मजबूत करना चाहिए। लेकिन, वो मजबूत नहीं होते हैं, बल्कि दूसरों के ऊपर हमला करते हैं।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.