भोपाल, 26 सितंबर (आईएएनएस)। भोपाल के शाहजहांनाबाद में उस वक्त हडकंप मच गया जब यहां एक घर से पांच साल की बच्ची का शव बरामद किया गया। यह बच्ची पिछले तीन दिन से लापता थी। स्थानीय थाने में मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। थाने में मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश की जा रही थी। बच्ची को खोजने के लिए पुलिस के कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन, गुरुवार को एक मकान से उसका शव मिला।
एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, बच्ची का शव एक मकान से बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स रवाना किया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इसके बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।
परिजनों ने बताया है कि बच्ची लापता होने से पहले अपने दादा-दादी के साथ थी। इस दौरान किताब लेने के लिए वह फ्लैट से नीचे उतरी। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो दादा-दादी को शक हुआ। उसे ढूंढने के लिए परिवार के लोग निकल गए। लेकिन, बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिजनों ने नगर निगम के उन कर्मचारियों के खिलाफ भी शिकायत दी है जो बच्ची के गायब होने के दौरान इलाके में फॉगिंग करने आए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस निगम के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।
वहीं, पुलिस के अनुसार, बच्ची को खोजने के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इलाके में कई फ्लैटों में जांच की गई। आस-पास के नालों में भी गोताखोरों की मदद से जांच करवाई गई। इधर शव मिलने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाने का घेराव कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारे लगाए गए। हालांकि, पुलिस ने सभी को शांत करवाकर घर भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.