Advertisment

शेयर बाजार नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला, मारुति सुजुकी और विप्रो टॉप गेनर्स

शेयर बाजार नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला, मारुति सुजुकी और विप्रो टॉप गेनर्स

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड-हाई पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 85,372 और 26,056 का नया ऑल-टाइम हाई र‍िकॉर्ड बनाया। सुबह 9:40 पर सेंसेक्स 166 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,340 और निफ्टी 42 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,046 पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 938 शेयर हरे निशान और 856 शेयर लाल निशान में थे, जो दिखाता है कि व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 158 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,309 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 70 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,289 पर था।

आईटी, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया और सर्विसेज इंडेक्स में तेजी थी। ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा था। सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, विप्रो, टाटा मोटर्स, नेस्ले, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे।

एशियाई बाजारों में तेजी का रुझान देखा जा रहा है। टोक्यो, हांगकांग, शंघाई, जकार्ता और सोल सबसे ज्यादा बढ़ने वाले बाजार हैं। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले बंद हुए थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार में फिलहाल ऐसा कोई कारण नहीं है, जिससे बड़ी तेजी या फिर मंदी की उम्मीद की जा सकती है। वैल्यूएशन आकर्षक होने के कारण विदेशी निवेशक हांगकांग और शंघाई के बाजारों में निवेश कर रहे हैं, लेकिन घरेलू निवेशकों द्वारा लगातार निवेश किए जाने के कारण बाजार में गिरावट की संभावना कम है। ऐसे में आने वाले समय में बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है।

--आईएएनएस

एबीएस/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment