Advertisment

सामरिक संबंधों को बढ़ावा देने रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने केन्या जाएंगे

सामरिक संबंधों को बढ़ावा देने रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने केन्या जाएंगे

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीकी देश केन्या के बीच सामरिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने केन्या की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। उनकी यह आधिकारिक यात्रा 26 से 27 सितंबर तक रहेगी। इस दौरान रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने केन्या के प्रधान रक्षा सचिव के साथ चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि केन्या के साथ हाल ही में रक्षा सहयोग को लेकर भी एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक हुई थी। इस बैठक में दोनों देशों ने सैन्य सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत की। भारत और केन्या के बीच यह संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की तीसरी बैठक थी। इसी महीने हुई यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।

अब केन्या में होने वाली इस मुलाकात और यात्रा को लेकर रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस यात्रा का मुख्य आकर्षण केन्या में सैन्य कर्मियों के स्वास्थ्य सेवा संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूती देना है।

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने की मौजूदगी में केन्या में एक नए सीटी स्कैन कॉम्प्लेक्स का आधारशिला समारोह होगा। यह पहल केन्या की रक्षा तैयारियों और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने में भारत की सहायता की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भारत लगातार रक्षा सहयोग वार्ताओं के जरिए भी मित्र राष्ट्रों के साथ रक्षा संबंधों को नई मजबूती देने का लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों भारत व दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच महत्वपूर्ण वार्ता हुई थी। भारत-दक्षिण अफ्रीका की 12वीं नौसेना स्टाफ वार्ता भी नई दिल्ली में आयोजित की गई।

इस वार्ता से दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग और मजबूत हुआ है। बीते दिनों भारत-फिलीपींस संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की भी बैठक हुई थी। यह महत्वपूर्ण बैठक मनीला में आयोजित की गई। बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और उनके समकक्ष फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अवर सचिव इरिनियो क्रूज़ एस्पिनो ने की थी।

--आईएएनएस

जीसीबी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment