Advertisment

कोप्पल में गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, तीन घायल

कोप्पल में गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, तीन घायल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कोप्पल, 24 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के कोप्पल जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। बहसबाजी से बात चाकूबाजी तक पहुंची और तीन लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना रविवार शाम की है। जिसकी गंगावती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय के हैं, और यह वारदात व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कोप्पल जिले के एसपी डॉ. राम एल अरसिद्दी ने पत्रकारों को बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान हमला व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से हुआ। उन्होंने कहा, हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

एसपी ने यह भी बताया कि घटना के समय एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई, जबकि तीन अन्य को मामूली चोट आई। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हुबली अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में 9 व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

बताया जा रहा है कि कोप्पल में यह घटना गणेश विसर्जन को लेकर लोगों में मतभेद के कारण हुई थी। इस घटना की वजह से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वे इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे स्थिति को गंभीरता से ले रहे हैं और मामले की तहकीकात पूरी करते हुए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

--आईएएनएस

पीएसएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment