Advertisment

पेइचिंग सांस्कृतिक मंच का सफल आयोजन

पेइचिंग सांस्कृतिक मंच का सफल आयोजन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बीजिंग, 23 सितंबर (आईएएनएस)। पेइचिंग सांस्कृतिक मंच-2024 का 19 से 21 सितंबर तक सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। 70 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 800 से ज्यादा मेहमानों ने चीन की राजधानी पेइचिंग में सांस्कृतिक विकास में मिली नई उपलब्धियों को साझा किया और सहमति कायम की।

मंच पर चीनी-विदेशी सांस्कृतिक आदान-प्रदान रिपोर्ट (2023) जारी की गयी। इसके अनुसार पिछले साल चीन और विदेशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान में प्रगति मिली।

यूनेस्को की पूर्व महानिदेशक इरीना बोकोवा ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक अनवरत विकास में संस्कृति की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसमें चीन ने आदर्श मिसाल कायम की है। दुनिया के साथ सांस्कृतिक निर्माण और विकास में अनुभव साझा करने में चीन की जिम्मेदारी है।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के प्रमुख काओ श्यांग ने विभिन्न देशों से सांस्कृतिक विविधता से वर्तमान समस्याओं को हल करने का अनुभव प्राप्त करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि आपसी सम्मान और आपसी सीख से विश्व सभ्यताओं का उद्यान और रंगीन होगा। मंच पर चीनी और विदेशी मेहमानों ने सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण और विकास पर भी गहन रूप से विचार-विमर्श किया। चीनी सांस्कृतिक विरासत विनिमय केंद्र के प्रमुख थान फिंग ने कहा कि सांस्कृतिक विरासतों के व्यापक आदान-प्रदान से मानव आधुनिकीकरण की प्रक्रिया बढ़ायी जाएगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment