Advertisment

शीआन में 11वां सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू

शीआन में 11वां सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बीज‍िंग, 22 स‍ितंबर (आईएएनएस)। 11वां सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 21 सितंबर की शाम चीन के शैनशी प्रांत के शीआन में शुरू हुआ। इसमें द सिल्क रोड कनेक्ट्स द वर्ल्ड; द लाइट ऑफ सिनेमा शाइन्स ऑन छांग’आन (शीआन का प्राचीन नाम) थीम के तहत वर्ल्ड सिनेमा का जश्न मनाया जा रहा है।

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी), शैनशी प्रांतीय सरकार और फ़ुच्येन प्रांतीय सरकार द्वारा संयुक्‍त रूप से आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव में फ़ोरम, मास्टर डायलॉग और फ़िल्म एक्सचेंज गतिविधियां शामिल होंगी। कई विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम ऑफ़लाइन आयोजित किए जाएंगे, और एक ऑनलाइन स्क्रीनिंग प्लेटफ़ॉर्म खोला जाएगा। इससे फिल्म प्रशंसकों को लगभग 300 बेहतरीन चीनी और विदेशी फ़िल्मों का आनंद लेने का मौक़ा मिलेगा।

2014 में शुरू सिल्क रोड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल प्राचीन सिल्क रोड के शुरुआती बिंदु शैनशी और समुद्री सिल्क रोड पर एक प्रमुख स्थान फ़ुच्येन के बीच बारी-बारी से आयोजित होता है। यह महोत्सव सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है, बेल्ट एंड रोड पहल में भाग लेने वाले देशों के बीच संबंधों को गहरा करता है, तथा सिनेमा के प्रति साझा प्रेम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

सीबीटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment