Advertisment

उत्तराखंड में पीआरडी जवानों को प्रोत्साहन राशि देने का शासन का आदेश : रेखा आर्य

उत्तराखंड में पीआरडी जवानों को प्रोत्साहन राशि देने का शासन का आदेश : रेखा आर्य

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देहरादून, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड की धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रविवार को एक बैठक की। इस बैठक में युवा आयोग के गठन और विभिन्न विषयों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

अल्मोड़ा से भाजपा विधायक एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में देहरादून में हुई बैठक में प्रदेश में युवा आयोग के गठन और विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। इसमें पीआरडी जवानों के रजिस्ट्रेशन एवं प्रोत्साहन राशि, युवक एवं महिला मंगल दल को स्वावलंबी बनाने को लेकर भी चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में युवा नीति और युवा आयोग के गठन के लिए तेज गति से काम कर रही है। महिला मंगल दल को किस प्रकार स्वावलंबी बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा हुई। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है। महिला मंगल दल स्वावलंबन योजना के तहत 10,000 से लेकर चार लाख रुपए तक के प्रस्ताव को जिले के स्तर पर रखा गया है।

उन्होंने आगे कहा, जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी, जिसमें युवा कल्याण अधिकारी भी होंगे, वो इसकी समीक्षा करेंगे। अगर इसमें राशि बढ़ाने की जरूरत होगी तो वो भी किया जाएगा। आज के समय के हिसाब से जो प्रासंगिक जरूरत महिला मंगल दल को होगा, उसको पूरा किया जाएगा। इस संदर्भ में भविष्य में एक और और बैठक करने का निर्देश दिया गया है।

रेखा आर्या ने आगे बताया कि हमारा प्रदेश युवा प्रदेश है। धामी सरकार के मेनिफेस्टो में कहा गया था कि हमारी सरकार युवा नीति लेकर आएगी। इस मीटिंग में इस पर भी चर्चा हुई और आयोग द्वारा इसको लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पीआरडी जवानों के लिए की गई घोषणाओं में से अधिकांश घोषणाओं के लिए शासनादेश सितंबर में निकला है। इसमें उनके चारधाम यात्रा ड्यूटी के दौरान 50 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का भी शासनादेश हुआ है। पोर्टल के माध्यम से पीआरडी जवानों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि पहले विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें 20 अगस्त तक पीआरडी जवानों को पोर्टल में पंजीकृत कर उनके दस्तावेजों को ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए आखिरी समय दिया गया था। अब इस तिथि को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment