नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली में आतिशी द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, आतिशी मार्लेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। लेकिन वो ऐसी पहली मुख्यमंत्री हैं, जो कह रही हैं कि उनके आने और जाने का टाइम क्या है। उनको जनता पर विश्वास नहीं है।
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि आतिशी का कहना है कि वो अरविंद केजीरवाल के लिए मुख्यमंत्री बन रही हैं, क्योंकि वो सीएम से जुड़ी फाइलों पर दस्तखत नहीं कर सकते। भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा, खाता ना बही, जो केजरीवाल कहें, वो सही।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, आतिशी के मुख्यमंत्री बनने से दिल्ली में कोई उत्साह नहीं है। सबको पता है कि वो आम आदमी पार्टी की आखिरी मुख्यमंत्री होंगी। जब भी चुनाव होगा, भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनेगा। आप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।
हरियाणा चुनाव के परिपेक्ष्य में भाजपा प्रवक्ता ने कहा, कुमारी शैलजा दलित समाज की बड़ी नेता हैं। हरियाणा कांग्रेस में जबरदस्त गुटबाजी है। हुड्डा और उनके बीच में गुटबाजी है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। अब एकदम साफ हो गया है कि कांग्रेस आपस में लड़ रही है। हम जनता के साथ हैं और तीसरी बार वहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रकरण को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, हम सबको बहुत दुख है कि तिरुपति बालाजी के मंदिर के प्रसाद में किस तरीके से मिलावट की गई। चर्बी मिलाने की जांच रिपोर्ट आई है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने भी जांच करने की बात कही है। इसमें जो भी शामिल हैं, छोड़े नहीं जाने चाहिए और सबसे सख्त सजा होनी चाहिए। अपराधी को चौराहे पर लटकाना चाहिए ताकि आगे किसी की धार्मिक आस्था के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं हो।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.