Advertisment

कुर्सी पर घंटों बैठने से दे रहे बीमारियों को दावत, जानें कैसे रखें अपने शरीर को सुरक्षित

कुर्सी पर घंटों बैठने से दे रहे बीमारियों को दावत, जानें कैसे रखें अपने शरीर को सुरक्षित

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। डिजिटल युग में हर पेशे के लोग ज्यादा समय कुर्सी पर बैठकर गुजारते हैं। यह उनका शौक नहीं, मजबूरी है। आप चाहे घर से काम करें या ऑफिस से, आपको सात से आठ घंटे कुर्सी पर हर हाल में बैठना है। लंबे समय तक कुर्सी पर बैठे रहना, सेहत के लिए हानिकारक है। यह कई बीमारियों को दावत देने जैसा है।

आइए जानते हैं कि अगर आप भी लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं तो कौन सी बीमारियां आपको चपेट में ले सकती हैं और ऐसे कौन से उपाय हैं, जिससे आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं।

लंबे समय तक कुर्सी पर बैठने से पीठ और गर्दन में दर्द की समस्या हो सकती है। लंबे समय तक बैठे रहने से रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है।

इसके अलावा कंधों में जकड़न की शिकायत रहती है। जो एक समय बाद परमानेंट परेशानी बन जाती है।

इससे निजात पाना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा, लंबे समय तक बैठे रहने से इंसान के शरीर की कैलोरी बर्न नहीं होती है। इसके चलते वजन बढ़ने की संभावना बनी रहती है।

लंबे समय तक कुर्सी पर बैठने से मानसिक तनाव की समस्या पैदा होती है। कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस से काम के बीच ब्रेक नहीं ले पाते हैं। इसके चलते आपके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। आप थके-थके महसूस करते हैं।

ऐसे में आप आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इसका बचाव क्या है। तो आइए आपको इसके बचाव के बारे में बताते हैं।

इंसान को काम के दौरान, हर आधे घंटे में 5 से 10 मिनट के लिए ब्रेक लेना चाहिए। ऐसा करने से थकान कम होगा, और शरीर में रक्त का संचार नियमित रूप से बना रहेगा।

अब चूंकि, आप नौकरी पेशे वाले हैं, और आपको सात से आठ घंटा कुर्सी पर बैठना ही है। तो बेहतर होगा, आप एक बेहतर कुर्सी का चुनाव करें। ताकि आपका बैक पोर्सन सही से कुर्सी पर टिका रहे। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कुर्सी ज्यादा ऊंची न हो। आपके पैरों के तलवे जमीन पर हों।

समय-समय पर पानी का सेवन करते रहें। यह न केवल आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर रखता है, बल्कि शरीर को ताजगी भी देता है। साथ ही घर से पोषण युक्त भोजन लेकर आएं। समय-समय पर सेवन करते रहें।

इन उपायों को करने से आप खुद को कई बीमारियों से सुरक्षित रख सकते हैं।

--आईएएनएस

सीबीटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment